अररिया, अक्टूबर 13 -- मामले में तीन व्यक्ति गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद बौसीं थाना क्षेत्र के बसेटी में बढई मिस्त्री की दुकान में हुई थी चोरी बढई मिस्त्री के बयान पर बौसीं थाना में दो पर हुई थी नामजद प्राथमिकी दर्ज रानीगंज। एक संवाददाता। बौसीं थाना क्षेत्र के बसेटी बाजार निवासी बढ़ई मिस्त्री चंदन शर्मा के दुकान में करीब एक सप्ताह पहले अज्ञात चोरों ने दुकान से लाखों के समान की चोरी कर लिया था। काफी खोजबीन के बाद शनिवार को चंदन शर्मा ने बौसीं थाना में चोरी की घटना को लेकर दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद बौसीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद मोनू ठाकुर को गिरफ्तार किया। पकड़ाये गए बौसीं वार्ड दस निवासी मोनू ठाकुर के घर से चोरी की मोटर जेनरेटर बरामद किया गया। इसके बाद बौसीं पुलिस ने मोनू ठाकुर से कड़ाई से पूछताछ की ग...