पाकुड़, अप्रैल 26 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया की रोकथाम एवं उसके बचाव को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, डीएस डॉ. मनीष कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. कौशल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि 24 अप्रैल को प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिले में रिकॉर्ड तोड़ ब्लड डोनेशन किया गया। मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो सालों से लोगों को अपना शिकार बनाते आयी है। हर साल 25 अप्रैल को मलेरिया के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर विश्व मलेरिया दिवस यानी वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया जाता है। मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है। जिससे भारत में हर साल हज...