गंगापार, सितम्बर 18 -- विगत एक सप्ताह पूर्व घूरपुर थाने के पीछे बसी बंजारों की बस्ती से उठाए गए बंजारों में से अधिकांश को आखिर बुधवार की रात में उनके परिजनों को सौंप दिया गया। गुरुवार को प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी गई। विगत शुक्रवार की रात्रि में घूरपुर थाने के पीछे स्थित बंजारों की बस्ती से 14 बंजारों और शहर के तिकोनिया परेड ग्राउंड से 12 बंजारों को उनके डेरे के पास से कई गाड़ियों से पहुंचे लोगों द्वारा उठा लिया गया था। दो अलग अलग जगहों से 26 बंजारों के गायब होने और कई दिनों तक कोई पता न चलने पर बंजारों ने घूरपुर के दलवाबारी गांव स्थित भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यालय कर पहुंच मजदूर नेता सुरेश चंद्र और सुरेश निषाद से बताई। दोनों नेताओं ने उक्त मामले में तीन दिन पूर्व डीसीपी गंगानगर से मिल शिकायत की और घूरपुर थाने पहुंच बंजारों ...