मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान का अल्टीमेटम दिया गया है। शिक्षा विभाग के उपसचिव अमित कुमार पुष्पक ने इसका निर्देश दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कार्यरत सभी प्रकार के शिक्षकों के मार्च के वेतन सहित बकाया वेतन के भुगतान का निर्देश दिया गया है। उपसचिव ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर इसे हर हाल में पूरा किया जाए। जिले में विशिष्ट शिक्षकों का भुगतान लंबित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...