शामली, जुलाई 23 -- सहायक रजिस्ट्रार चिटस, फर्म और सोसायटी में संस्था को पत्र भेजकर एक सप्ताह के भीतर मूल अभिलेख ,बिल बाउचर्स प्रस्तुत करने के आदेश दिए है। प्राचीन श्री रामलीला पंचवटी मण्डप ट्रस्ट स्थित कैराना रोड रामलीला मैदान के अध्यक्ष सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी पीठाधीश्वर आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज ने शिकायत करते बताया था कि श्री रामलीला कमेटी कांधला पंजीकृत संस्था को छिपाकर एवं फाइल गायब कराकर सन् 2008 -2009 में उसी नाम से दूसरी संस्था श्री रामलीला कमेटी।मंडप पंचवटी कांधला रजिस्टर्ड कराई। जिसमे रामकुमार ने उक्त सम्पत्ति को हड़प करने के लिए संस्था रजिस्टर्ड कराई। आरोप है कि सहायक रजिस्टार सहारनपुर के कार्यालय से इस पत्रावली को गायब करा दिया गया था। एक्ट 1860 की धारा 12 डी के तहत रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए शिकायत का संज्ञान लेते हुए एवं ह...