चक्रधरपुर, जून 5 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह की अगुआई में एडीआरएम, सीनियर डीपीओ और सीनियर डीएफएम से मुलाकात की। मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने 535 एएलपी का रिजल्ट जारी होने के बाद भी मंडल द्वारा सूची जारी नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की और जल्द जारी करने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर लिस्ट जारी करने का आश्वासन दिया। इसके आलावा रेल कर्मियों का वकाया ओटी, टीए, इंजीनियरिंग विभाग में पद्दोन्नति के लिए सीट बढ़ाने, एचआरए का ब्रांच ऑफिसर से स्वीकृति मिलने के बाद भी भुगतान होने से देरी होने, टीएलसी नंबर जारी करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल में मंडल संयोजक एम के सिंह के आलावा एस एन शिव, संजय सिंह, अरवा विश्वनाश आर के श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, अंकित कुम...