जहानाबाद, जून 28 -- कहा - किसी भी परिस्थिति में प्रतिकूल आचरण का नहीं किया जाएगा सहन नए पुलिस अधीक्षक के तेवर हुए तल्ख, लापरवाह पुलिस कर्मियों में हड़कंप किसी भी लापरवाह पुलिस कर्मी की अवांछित गतिविधि पर है पैनी नजर आधी रात सड़कों पर निकलकर चेक कर रहे हैं ड्यूटी, थानों का कर रहे निरीक्षण फॉलो अप जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने की दिशा में एसपी विनीत कुमार ने अपने तेवर तल्ख कर दिए हैं। वे आधी रात को भी सड़कों पर निकलकर वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस पदाधिकारी या पुलिसकर्मी हैं कि नहीं, इसे खुद चेक कर रहे हैं। थानों के अलावा डायल 112 की पुलिस टीम और गश्ती दल का वे औचक निरीक्षण कर रहे हैं। एसपी की उक्त सक्रियता से वैसे पुलिसकर्मियों में हड़कंप और खलबली मच गई है ...