कटिहार, दिसम्बर 11 -- आजमनगर। एक संवाददाता एक सप्ताह के भीतर आजमनगर बाजार में प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा। बाजार में अतिक्रमण किए गए सरकारी जमीन चिन्हित कर ली गई है। अब केवल अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया आरंभ करना शेष रह गया है। इस संबंध में अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर कभी भी आजमनगर बाजार सहित आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। सर्वप्रथम आजम नगर बाजार में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए बुलडोजर चलाये जाएंगे। गौरतलब है कि आजमनगर बाजार में किए गए अतिक्रमण से लोग काफी परेशान रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाए जाने की मांग करते रहे हैं। अब उन लोगों की मांग की पूर्ति होने वाली है। अतिक्रमण हटाए जाने से कुछ लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इस बाबत छोट...