बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- एक सप्ताह के अंदर हर हाल में भोजन की गुणवत्ता में लायें सुधार स्कूल कैंपस में बेहतर साफ-सफाई भी रखें पूरा ध्यान डीएम ने अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण छात्राओं के साथ खाना भी खाया, गुणवत्ता में पायी कमी तो हुए नाराज फोटो 04मनोज01- शेखपुरा के खुडि़या स्कूल में गुरुवार को निरीक्षण के बाद छात्राओं के साथ भोजन करते डीएम आरिफ अहसन। शेखपुरा, निज सम्वाददाता। डीएम आरिफ अहसन गुरुवार को शेखोपुरसराय प्रखंड के खुड़िया स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में 520 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक माहौल, आधारभूत संरचना और छात्राओं को मिल रहीं सुविधाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया। डीएम ने छात्राओं से संवाद...