मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर थाने की पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर एक व्यक्ति को साइबर ठगी के सात लाख रुपये वापस दिलाए। मिठनपुरा के शंकर नगर रमना निवासी अविनाश कुमार शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के नाम पर ठगी का शिकार हुआ था। ठगी का पता चलते ही अविनाश ने तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने तकनीकी और वित्तीय माध्यमों से जालसाजों के ट्रांजेक्शन को ट्रैक करना शुरू किया। शिकायत दर्ज होने के महज एक सप्ताह के भीतर साइबर थाने की टीम को ठगी की गई राशि को फ्रीज कराने और उसे वापस दिलाने में बड़ी सफलता मिली। ठगी के पूरे सात लाख रुपए पीड़ित अविनाश को वापस करा दिए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए साइबर थानेदार हिमांशु कुमार ने आम नागरिकों से अपील की...