सीतामढ़ी, मई 31 -- पुपरी। मॉनसून एवं बाढ़ से बचाव के लिए एसडीओ गौरव कुमार ने पुपरी के बुढनद नदी के बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ ने बांध एवं नदी के वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बांध पर बड़े बड़े ट्रेक्टर परिचालन कट,रेन कट, बड़े बड़े गढ्ढे एवं अन्य कमजोर स्थलों को एक सप्ताह के अंदर मरम्मत करने का दिशा निर्देश दिया। एसडीओ ने नदी के दोनों पश्चिमी एवं पूर्वी तटबंधों के कमजोर स्लुइस गेट पर मिट्टी भरकर दुरस्त करने का भी दिशा निर्देश जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता नीलाभ आनंद को दिया। कहा कि नदी का जल स्तर बढ़ने पर कमजोर बांध के टूटने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बांध पर ट्रेक्टर परिचालन कट, रैन कट, होल एवं क्षतिग्रस्त स्थलों को जल्द चिन्हित करने की बात कही। इसके साथ साथ नदी का जलस्तर मापने के लिए नदी में महत्वपूर्ण स्थलों...