गिरडीह, मई 19 -- गिरिडीह। एसपी डॉ विमल कुमार ने रविवार को पपरवाटांड़ स्थित न्यू समाहरणालय स्थित मीटिंग हॉल में जिले के डीएसपी, इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान एसपी ने बारी-बारी से सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में होनेवाले कांडों के बारे में चर्चा की तथा कई अहम निर्देश दिए। इसके अलावा एसपी ने थाना वार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों के तामिला आदि की समीक्षा की। बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपराध में कमी लाने का निर्देश दिया। कहा कि अपराध होता है तो उसका उद्भेदन भी होना चाहिए। एसपी ने थाना क्षेत्र में होनेवाले प्रत्येक अपराधिक वारदातों का उद्भेदन सुनिश्चत करने का निर्देश दिया। एसपी ने एक सप्ताह के अंदर गैर जम...