पाकुड़, अप्रैल 30 -- महेशपुर। प्रखंड के कानिझाड़ा पंचायत में बुधवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने विभिन्न योजनाओं की जांच की। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास, 15वें वित्त के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। बीडीओ ने हिना खातुन की जमीन पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत गड्ढा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। बीडीओ ने गड्ढा खुदाई का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही अबुआ आवास के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावे बीडीओ ने अंतरराज्यीय सीमा पर बने सीनारपाड़ा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव के साथ बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, कनीय अभियंता सुजीत मंडल, बीपीओ रिजवान फारुकी, रोजगार...