धनबाद, दिसम्बर 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। नौ दिसंबर-1926 को स्थापित आईआईटी (तत्कालीन इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) अपने 100वीं ज्ञान यात्रा के अहम पड़ाव पर पहुंच गया है। 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा आईआईटी धनबाद बुधवार से अगले सात दिनों तक शताब्दी स्थापना सप्ताह समारोह मनाएगा। बुधवार को समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा पेनमेन हॉल में करेंगे। पहले दिन का कार्यक्रम संस्थान की परंपरा और आधुनिक भारत की तकनीकी आकांक्षाओं को जोड़ते हुए तैयार किया गया है। सुबह में पौधरोपण से शताब्दी कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जो संस्थान की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता और ग्रीन कैंपस की दिशा में उसके संकल्प का प्रतीक है। इसी समय शताब्दी रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा। शाम में कवि शंभु शिखर का कार्यक्रम: पेनमैन ऑडिटोरियम में वैदिक मंत्रोच्...