मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- - स्कूल-कॉलेजों में मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेजे लॉ कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री, महाविद्यालय के संस्थापक सचिव व पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद एलपी शाही की जयंती मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बापू सत्य व अहिंसा के प्रतीक थे तो शास्त्री जी सादगी एवं ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे। समारोह में महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार, प्राचार्य डॉ. केकेएन तिवारी, उप प्राचार्य प्रो. बीएम आज़ाद, वरीय कांग्रेसी नेता अरविन्द कुमार सिंह, महाविद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ. एसपी चौधरी, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. आशुतोष कुमार, डॉ. अर्चना अनुपम, डॉ. रवि रंजन राय आदि ने अपने विचार रखे। सभी ...