अररिया, नवम्बर 8 -- रानीगंज, एक संवाददाता एक सच्चे व स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। वोट से ही सरकारें बनती व बिगड़ती है। वोट हमारा और देश के हरेक नागरिक का मौलिक अधिकार है। 11 नवम्बर को अपने बूथों पर जाकर पहले मतदान करें फिर कोई काम करें। वोट देना हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य दोनों है। लोकतंत्र में जनता ही सर्वोच्च होती है, और उसका प्रतिनिधि चुनने का सबसे बड़ा माध्यम है। इसलिए वोट जरूर करें। - उद्यानंद सिंह। जब हम वोट देते हैं, तो हम यह तय करते हैं कि हमारे देश, राज्य या क्षेत्र का नेतृत्व कौन करेगा और किस दिशा में विकास होगा। वोट से हम देश व राज्य को सही दिशा में ले जाने की ताकत रखते है। - अंकित चौबे नीलू। अगर नागरिक वोट नहीं देंगे, तो गलत लोग सत्ता में आ सकते हैं जो जनता की भलाई के बजाय अपने स्वार्थ के लिए काम करेंगे। इसलिए हर व...