सिमडेगा, सितम्बर 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिमडेगा बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि शहीद फादर इग्नासियुस बाड़ा एक सच्चे मसीही थे। जिन्होंने मानव सेवा व समूची मसीही समुदाय के लिए न सिर्फ घर द्वार छोड़ा। बल्कि अपने प्राण तक दे दी। समाज में शिक्षा की भारी कमी है। इसलिए सच्चा चरित्र का निर्माण नहीं हो पा रहा है। ऊंच-नीच कहकर हमें बांटा जा रहा है। बिशप बानाबीरा पल्ली परिसर में शुक्रवार को आयोजित शहीद फा इग्नासियुस बाड़ा की 21वीं पुण्य तिथि कार्यक्रम में मसीही धर्मावलंबियों को संदेश दे रहे थे। बानाबीरा पल्ली परिसर में शुक्रवार को शहीद फा. इग्नासियुस बाड़ा की पुण्य तिथि मनाई गई। मौके पर प्रार्थना जुलूस, श्रद्धाजंलि समारोही ख्रीस्तयाग के लिए विशेष प्रार्थना किया गया। समारोही ख्रीस्तयाग सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा, गुमला बिशप लिनुश...