संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नाथनगर ब्लाक क्षेत्र में तैनात एक सचिव को तीन दिन पूर्व डीपीआरओ द्वारा क्लस्टर में सम्मलित तीन ग्राम पंचायतों का अतिरिक्त कार्य प्रभार देने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सचिवों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। चर्चा है कि आखिर इतनी मेहरबानी विकास भवन के जिम्मेदार द्वारा क्यों की जा रही है। नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम महुली, घोरहट, भैसही उर्फ भैसवरिया और छितही के पंचायत सचिव का सितम्बर माह में स्थानांतरण हो गया था। इसके बाद लंबे अरसे तक तैनाती की फाइल रुकी रही। इसी दौरान तीन दिन पूर्व डीपीआरओ की चिट्ठी से ब्लाक के अन्य सचिवों में रोष बढ़ने लगा। सचिवों की माने तो सेक्रेटरी विश्राम यादव पर डीपीआरओ ने कुछ अलग तरह की मेहरबानी दिखाया। उन्हें तीन अन्य ग्राम पंचायत आवंटन कर भेदभाव कर दिखाया। इसकी चर्चा ...