सोनभद्र, जुलाई 16 -- सोनभद्र। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जिला पंचायतराज अधिकारी नमिता शरण ने लगातार तीसरे दिन बुधवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान बिना सूचना के कई दिनों से गायब नगवां के सचिव जदगीश कुमार को कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया जबकि बिना सूचना के बैठक से गायब रहने पर चोपन की सचिव आकांक्षा जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया। डीपीआरओ ने बताया कि नगवां के सभी सचिवों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने की चेतावनी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...