नई दिल्ली, मई 30 -- NEET PG Exam : सुप्रीम कोर्ट ने पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिले को लेकर होने वाली नीट पीजी परीक्षा को लेकर शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स (एनबीई) को निर्देश दिया कि वो 15 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा दो की बजाय एक ही शिफ्ट में करवाए। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली पीठ ने एनबीई को एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराने की व्यवस्था करने और पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पीठ में न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति एन वी अंजारिया भी शामिल थे। पीठ ने कहा कि दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित करने से मनमानी होती है। न्यायालय ने कहा, 'किसी भी दो प्रश्नपत्रों के कठिनाई या सरलता के स्तर को एक समान नहीं कहा जा सकता।' कोर्ट ने कहा, 'परीक्षा में अभी दो हफ्तों ...