चित्रकूट, जनवरी 24 -- चित्रकूट। संवाददाता कर्वी ब्लाक क्षेत्र के घुरेटनपुर गांव के मजरा भड़हा पुरवा में संचालित परिषदीय स्कूल का संचालन सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे है। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए डीएम को संबोधित ज्ञापन अपर एसडीएम को सौंपा और समस्या से अवगत कराया। शनिवार को घुरेटनपुर के ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर प्राथमिक विद्यालय भड़हा पुरवा में तत्काल एक शिक्षक को संबद्ध किए जाने की मांग उठाई। ज्ञापन में अवगत कराया कि विद्यालय में कुल 55 बच्चे है। यहां पर सहायक अध्यापक वंदना शर्मा की तैनाती है, लेकिन पिछले तीन महीने से वह लगातार अवकाश में हैं। इनके अवकाश में जाने पर विद्यालय में वैकल्पिक तौर पर किसी शिक्षक को नहीं भेजा गया है। फलस्वरुप मौजूदा समय में एक ही शिक्षक कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी नि...