गंगापार, जुलाई 12 -- जहां प्रदेश सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालय को हाईटेक बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च रही है, वहीं कुछ ऐसे भी विद्यालय हैं जहां शिक्षक का अभाव होने से एक शिक्षक के भरोसे विद्यालय का संचालन हो रहा है। विकास खंड उरुवा के टेसहिया का पुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का कुछ यही हाल है, जहां एक शिक्षक सरफराज अहमद अकेले बच्चों की पांच कक्षाओं का संचालन एक कक्षा में ही कर रहे हैं। शिक्षक ने बताया कि स्कूल में कई बार चोरी हो चुकी है, लेकिन एकान्त में स्थित इस विद्यालय में क्या किया जा सकता है। शासन की मंशा है कि एकल विद्यालय किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए, लेकिन यहां विभाग का नियम लागू नहीं है। बताया जाता है, शिक्षक के साथ एक शिक्षिका अनुराधा सोनकर थीं, जिसने अपना अटैचमेंट बाल सुधार गृह प्रयागराज में करवा रखा है। शिक्षक...