हजारीबाग, जून 1 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ समाप्ति पॉल ने सभी शिक्षकों व प्रशिक्षु शिक्षकों के साथ स्वामी विवेकानन्द जी के चरणों में पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का दायित्व है नशामुक्त समाज का निर्माण करना। इस जागरूकता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के बीएड सत्र 2024-26 के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। इनमें राहुल कुमार गुप्ता, दिव्य ज्योति कुजूर, सुचेता रंजन ने भाग लिया। प्रशिक्षु शिक्षक युगेश कुमार ने कविता के अन्दाज में तो सतीश कुमार सिंह ने गीत गाकर जागरूक किया। छात्र राहुल कुमार गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम...