काशीपुर, नवम्बर 29 -- काशीपुर। फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र की याद में काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) द्वारा रविवार को शाम चार बजे से एक शाम हमारे धर्मेंद्र के नाम श्रद्धांजलि सभा होगी। केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का काशीपुर से एक अत्यंत गहरा और आत्मीय रिश्ता रहा है। अपने भोगपुर स्थित फार्म हाउस पर वे नियमित रूप से आते रहे, जहां उनके पिता एवं परिवार के सदस्य लंबे समय तक रहे और काशीपुर तथा आसपास के अनेक परिवारों से उनके गहरे पारिवारिक संबंध बने रहे। बताया कि इसी भावनात्मक जुड़ाव को सम्मान देते हुए केडीएफ काशीपुर की परंपरा एवं मान्यता के अनुसार पवित्र द्रोणासागर स्थित ओपन थियेटर पर अंतिम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगा। जिसमें काशीपुर के कलाकारों द्वारा उन पर फिल्माए गए गीत, उनके प्रसिद्ध संवाद ...