मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- कस्बे के श्री बाला जी मन्दिर में एक शाम सांवरे के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेरठ के मशहूर भजन गायक विक्की शर्मा एंड पार्टी द्वारा गाये गये भगवान श्री खाटू श्याम के भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर थिरकते रहे। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं पर जमकर पुष्पवर्षा व इत्र वर्षा की गई। शुक्रवार की देर शाम कस्बे के श्री बाला जी मन्दिर में श्री श्याम के लाड़ले परिवार व करने वाले श्याम कराने वाले श्याम द्वारा आयोजित भगवान श्री खाटू श्याम जी की भजन संध्या एक शाम सांवरे के नाम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के पूर्व भाजपा विधायक अशोक कंसल व व्यापारी नेता श्याम सिंह सैनी व गुरु जी राजपाल सुकरालिया ने भगवान श्री श्याम की ज्योति प्रज्वलित कर किया। मुख्य यजमान भाजपा के जिला मंत्री सुनील तायल, समाजसेवी कृष...