औरैया, नवम्बर 8 -- अजीतमल की पावन धरती शनिवार की रात भक्ति, संगीत और प्रेम के अद्भुत संगम की साक्षी बनी। जनता महाविद्यालय परिसर में श्याम परिवार अजीतमल-बाबरपुर की ओर से आयोजित एक शाम सांवरे के नाम कार्यक्रम भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के माहौल में सम्पन्न हुआ। पूरे परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों, पुष्प मालाओं और आकर्षक सजावट से ऐसा सजाया गया कि दृश्य खाटू धाम की झलक प्रस्तुत कर रहा था। सांझ ढलते ही अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित होते ही पंडाल श्याम श्याम के जयकारों से गूंज उठा। पुष्प होली, छप्पन भोग और राधा-कृष्ण की दिव्य झांकी ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भजन प्रवाहिका अर्पणा मिश्रा व अनंत मिश्रा (नाथ नगरी, बरेली ने मेरे श्याम आएंगे सज-धज के जैसे भजनों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। शर्मा सिस्टर्स कानपुर ने हारे के सहारे तू सांवरे की प्रस्तुति...