रांची, अप्रैल 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। किशोर कुमार फैन्स क्लब, थड़पखना की ओर से चार मई को लालपुर में एक होटल में शाम साढ़े छह बजे से एक शाम सदाबहार कलाकारों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष सौमेन मुखर्जी ने बताया कि गीत-संगीत से संबद्ध समारोह में शहर के उभरते कलाकारों व गायक को मंच प्रदान किया जाएगा। अनुभवी संगीतकार एवं गायक युवा पीढ़ी के कलाकरों का मार्गदर्शन भी करेंगे। कार्यक्रम संयोजक सजल बनर्जी एवं सौरभ राय ने बताया कि समारोह में वॉलीबुड के कई महान गायक के गीतों की प्रस्तुति होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...