मुजफ्फर नगर, मई 10 -- मुनीम कालोनी स्थित श्री 1008 भगवान शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में एक शाम सच्चे देव-शास्त्र-गुरु के नाम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम में आचार्य का आहार तथा तीन माता व एक क्षुल्लिका का प्रवचन हुआ। जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम आचार्य भारत भूषण महाराज द्वारा सर्वप्रथम जल शुद्धि, तथा सभी इन्द्रों की शुद्धि कराई। विधान के शुरू होते ही तीन माताजी तथा एक क्षुल्लिका आर्यिका श्री 105 सुज्ञान मति माता, श्री 105 दयामति माता, श्री 105 कुमुदमति माता तथा 105क्षुल्लिका अक्षतमति माता मंदिर पहुचीं। विधान के बीच मे श्री 105 सुज्ञानमति माता का प्रवचन विधान की समाप्ति के पश्चात आचार्य श्री शुद्धि कर अजय जैन नूतन जैन परिवार वालो के यहां आहार हुआ। मंदिर का कार्यक्रम एक शाम सच्चे देव-शास्त्र-गुरु के नाम का शुभा...