जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- जमशेदपुर, साहित्यिक संस्था अदबी मंच' के तत्वावधान मे आज (शुक्रवार) संध्या 3 :30 बजे मानगो जाकिरनगर स्थित मदर्स होम पब्लिक स्कूल प्रांगण में एक शाम शायेक मुफ्फरपुरी के नाम ' काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिस की अध्यक्षता प्रो. अहमद बद्र करेंगे जबकि मुख्य अतिथि टाटा स्टील के स्पोर्टस मैनेजर डा. हसन इमाम मालिक होंगे, गोष्ठी मे प्रो. गौहर अजीज कवि शायेक मुफ्फरपुरी के व्यक्तत्व व काव्य पर अपना विचार व्यक्त करेंगे । इस मौके पर लौहनगरी के कविगण आमंत्रित है। उपरोक्त जानकारी अदबी मंच के सचिव व गोष्ठी के संयोजक प्रो. जावेद अख्तर अंसारी ने दी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...