मुंगेर, फरवरी 17 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर शहीद दिवस के मौके पर शनिवार की शाम अनुमंडल प्रशासन की ओर से तारापुर थाना में देशभक्ति गीतों पर आधारित कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राजीव कुमार सिंह, एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने किया। संचालन पारामाउण्ट एकेडमी के संस्थापक सह निदेशक महेश कुमार सिंह ने किया। भागलपुर से आए गायक रोहन कुमार के गणेश वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद संत मेरी स्कूल की छात्रा इलिसा के ने नमामी नमामी गीत, पुलिस जवानों ने देश भक्ति गीत पर रिकॉर्डिंग डांस कर देशभक्ति का संचार किया। मदर टेरेसा ज्ञान मंदिर के बच्चों ने तारापुर शहीद हुए क्रांतिकारियों की झांकी प्रस्तुत किया। रिया, निभा,रिमझिम एवं राखी ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ नामक लघु नाटक का मंचन किया। शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ ...