अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। संस्कार भारती ने मंगलवार को द्वारिकापुरी स्थित संघ कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत, काव्य पाठ एवं व्याख्यान माला का आयोजन हुआ। बबीता अग्रवाल ने संस्कार भारती का ध्येय गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सीए संजय गोयल, प्रांतीय अध्यक्ष, संस्कार भारती ब्रज प्रांत ने कहा कि स्वतंत्रता से संबंधित कथाएं, शहीदों की अमर गाथाएं आगे आने वाली पीढ़ी को अवश्य बतानी चाहिए, जिससे उन्हें स्वतंत्रता का सही अर्थ समझ आए। रतन सह कार्यवाह ने कहा कि देशभक्ति के कार्यक्रमों में हमें परिवार सहित सम्मिलित होना चाहिए, जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को हम अपने राष्ट्र प्रेम से परिचित करा सके। काव्य पाठ का आरंभ अर्चना शर्मा ने किया। ये ...