रांची, दिसम्बर 27 -- रांची, संवाददाता। श्री हनुमान सेवा संस्थान, रांची और जीवन प्रबंधन समूह के तत्वावधान में 12 जनवरी को डिबडीह स्थित 'द कार्निवाल' में एक अभिनव अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष राकेश भास्कर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक में निर्णय लिया गया कि 'एक शाम युवाओं के नाम' कार्यक्रम को भव्य रूप में मनाया जाएगा। संस्थान के संस्थापक और सवा करोड़ हनुमान चालीसा पाठ के प्रेरक पंडित विजय शंकर मेहता युवा दिवस पर विशेष व्याख्यान देंगे। बैठक में वीरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, राज किशोर सिंह, अजय सिंह, प्रमोद सारस्वत, धर्मेंद्र तिवारी व सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...