दुमका, फरवरी 22 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका में एक शाम दुमका नरेश के नाम के आयोजन को लेकर मेहंदी का आयोजन छोटी ठाकुरबारी मंदिर परिसर में किया गया। इस आयोजन में महिलाओं और युवतियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आयोजन के दौरान महिलाओं और युवतियों ने अपने हाथों में विभिन्न डिज़ाइनों की मेहंदी लगाई। आयोजन के आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन दुमका नरेश के नाम को समर्पित किया गया था और इसका उद्देश्य महिलाओं और युवतियों को एक मंच प्रदान करना था जहां वे अपने प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। आयोजकों के सदस्यों ने बताया की श्री श्याम भव्य निशान यात्रा का आयोजन 23 फरवरी को छोटी ठाकुरबाड़ी, (राधा कुंज) से किया जाएगा। इस यात्रा में प्राचीन मंदिर सुरजगढ़ निशान के साथ अखण्ड ज्योत एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 24 को बाबा का भव्य दरबार एवं भजनों की अमृ...