जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- जमशेदपुर।साहित्यिक संस्था अदबी मंच' के तत्वावधान मे अगामी 24 दिसंबर को ' एक शाम जौहर बलियावी' के नाम साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । यह कार्यक्रम दो चरणों पर आधारित है । प्रथम चरण में कवि असलम बद्र की अध्यक्षता मे कार्यक्रम होगा, जिस के मुख्य अतिथि साहित्यकार अनवर अदीब होंगे । कहानीकार तनवीर अख्तर रूमानी व कवि रिजवान औरंगाबादी स्व. जौहर बलियावी की कला व व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रकट करेंगे। दूसरे चरण मे मुशायरा का आयोजन प्रो. जावेद अख्तर अंसारी के संचालन मे किया जाएगा जिस मे शहर के नामचीन कविगण अपना तरही कलाम' प्रस्तुत करेंगे । उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक नबील मोहम्मद ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...