हापुड़, फरवरी 27 -- हापुड़। आर्य समाज मंदिर में ज्ञान ज्योति पर्व का बुधवार का विधिवत ढंग से समापन कर दिया गया । जिसका अंतिम सत्र एक शाम ऋषि दयांनद के नाम को समर्पित रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनुभा डुडेया , भजन उपदेशक पंडित विवेक पथिक ( जो इंडियन आइडल और इंडियाज गॉट टैलेट में उपस्थित दर्ज करा चुके हैं। मौजूद रहे। जिन्हों के सुमधुर भजनों से वातावरण को भक्ति मय बन गया। वही उन्होंने ओम ओम बोल मनवा ओम ओम बोल अगरस्वामी दयांनद न हमारे खुदा होते ,ऋषि कौम का रहनुमा बन सहेला ,विजय के पथ पर चला अकेला जैसे प्ररेणादायक भजन प्रस्तुत किये । स्वामी ने अपने प्रवचनों में कहा कि सत्यार्थ प्रकाश पढ़ने वाला व्यक्ति कभी भी पाखंड़ और अंधविश्वास के जाल में नहीं फस सकता । उन्होंने बलपूर्वक कहा कि इस शिवरात्रि पर सभी सनातनी यह संकल्प ले कि वे सच्चे शिव को ...