अमरोहा, फरवरी 16 -- अतरासी मार्ग स्थित अक्षरा पब्लिक स्कूल में एक शाम अक्षरा के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वीर रस के प्रसिद्ध कवि डा.हरिओम पंवार ने काव्य पाठ से समा बांध दिया। देशभक्ति से ओतप्रोत वीर रस की उनकी कविताओं पर जमकर तालियां बजीं। वहीं आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह व ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने भी अपने विचार रखे। शनिवार शाम आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, योगा आदि की प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा। इसके बाद कवि डा. हरिओम पंवार ने काव्य पाठ किया, जिस पर जमकर तालियां बजीं। सभी ने उनके काव्य पाठ को बेहद सराहा। उन्होंने युवा पीढ़ी से साहित्य में रूचि रखने के साथ ही अपने भीतर देशभक्ति का भाव भी जागृत करने की अपील की...