कानपुर, अगस्त 16 -- कानपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक शाम, देश के नाम समारोह का आयोजन किया गया। इसमें क्रांतिकारियों की गौरवगाथा की झलक दिखी। क्रांतिकारियों के वंशजों को सम्मानित कर उनकी कुर्बानियों को याद किया गया। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि वर्ष 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम और भारत छोड़ो आंदोलन में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले मैस्कर घाट के आसपास रहने वाले वीर नाविकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सांसद रमेश अवस्थी ने एलान किया कि एक बड़ा शिलापट लगवा उन बलिदानियों के नाम अंकित कराए जाएंगे। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बलिदानियों के वंशजों को सम्मानित किया। यहां समित तिवारी ने कहा कि यह घाट हमारी आजादी की विरासत का प्रतीक ...