प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- प्रतापगढ़। अंतू के आममऊ ककरहा निवासी अब्दुल रहमान उर्फ नान्हूं ने अपनी शादी की बात छिपाकर शहर के पूरे ईश्वरनाथ बेगम हाउस निवासी नाहिद अफरोज से दूसरा निकाह कर लिया। नाहिद का आरोप है कि पहली पत्नी आममऊ ककरहा में रहने की जानकारी होने पर उसने आपत्ति की तो नान्हूं ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया। नाहिद ने नगर कोतवाली में नान्हूं के खिलाफ मामले में केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...