कटिहार, नवम्बर 18 -- हसनगंज, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमटोला पीपरा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर एक शराब तस्कर को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर को सोमवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया। जिसको लेकर थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने बताई कि अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई करते हुए मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने अर्जुन हांसदा के घर छापेमारी अभियान चलाकर आरोपी के घर के पिछे से 20 लीटर शराब बरामद किया। शराब बरामद होते ही पुलिस ने अर्जुन हांसदा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने शराबबंदी अधिनियम तहत थाना कांड संख्या 147/2025 तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त आरोपी को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया। मौके पर थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने बताई ...