बांका, जून 25 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। खेसर पुलिस ने थाना क्षेत्र के डलवा मुसहरी गांव से थाने में दर्ज एक मामले में फरार शराब तस्कर अंजनी मांझी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उसके घर पर छापेमारी कर की। थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि दो दिन पूर्व छापेमारी के दौरान उसके घर से दो 20 लीटर देसी महुआ शराब जब्त किया गया था। उस दिन पुलिस को देखते ही वह घर छोड़कर फरार हो गया। जिसके खिलाफ थाने में एक प्राथमिक की दर्ज की गई थी। जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं मंगलवार को ही फुल्लीडुमर पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेलिया मोड़ से बबलू साह एवं हथियापाथर गांव से गुल्ली मांझी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी थाना के एसआई शरद श्रीकांत ने अलग-अलग समय में दोनों के घर पर छापेमारी ...