मोतिहारी, जून 15 -- बनकटवा,एक संवाददाता। जितना पुलिस ने गश्ती के दौरान नेपाल से शराब ले कर आ रहे एक कारोबारी को 300 बोतल नेपाली शराब के साथ पकड़ा है। यह कारवाई थाना क्षेत्र के भवानीपुर रेलवे गुमटी के पास हुई। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़ा गया कारोबारी थाना क्षेत्र के बेला बहुरी टोला निवासी वीरेश कुमार है। वहीं नेपाल से शराब पीकर आ रहे पांच शराबी को जितना पुलिस ने पकड़ा। पकड़े गए शराबी थाना क्षेत्र के भवानीपुर के चंदन कुमार, घोंघिया के मो.हसमुद्दीन, घोड़ासहन पुरनहिया के सुमित कुमार, घुघुआ के अनिरुद्ध कुमार तथा छौडादानो थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी गोलू कुमार है। शराब कारोबारी व पियक्कड़ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...