लखनऊ, अक्टूबर 30 -- 10 क्विंटल सीप व शंख से सजाया गया श्रीश्याम बाबा का दरबार जन्मोत्सव पर पिछली वर्ष 2.5 लाख श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन दोनों दिन होंगे विविध आयोजन लखनऊ, संवाददाता। कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवउठनी एकादशी को बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। एक व दो नवम्बर को आयोजित दो दिवसीय जन्मोत्सव के लिए के बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में भव्य तैयारियां चल रही हैं। श्याम दरबार को 10 कुंतल शीप, शंख व मोतियों से सजाया गया है। जन्मोत्सव के दोनों दिन भजन, शृंगार, आरती के साथ ही मिश्री-मावे से बना 101 किलो का केक काटा जाएगा। दो सौ परिवारों द्वारा 56 भोग लगाया जाएगा। श्री श्याम परिवार के महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि श्याम जन्मोत्सव पर पिछले वर्ष करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। इस बार यह संख्य...