चक्रधरपुर, सितम्बर 16 -- चक्रधरपुर। आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का पश्चिम बंगाल के गिधनी में अस्थायी ठहराव देने की घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-टाटानगर हावड़ा स्टील एक्सप्रेस और हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस एक अक्तूबर को गिधनी रेलवे स्टेशन में 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। वहीं टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस और कांटाभांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 2 अक्तूबर को और कांटाभांजी-इस्पात एक्सप्रेस और हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस और रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस (वाया टाटानगर) एक अक्तूबर को गिधनी स्टेशन में दो मिनट के लिए रुकेगी। उक्त सभी ट्रेनें 4 अक्तूबर को अपने निर्धारित मार्ग और समय पर चलेंगी। इसके अलावा हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस 4 अक्तूबर को गिध...