बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- एक व्यापार मंडल व पांच पैक्सों में धान खरीद की प्रक्रिया अटकी पैक्स अध्यक्षों ने कहा, चावल देने के बाद भी एसएफसी ने बैंक को नहीं रुपया धान खरीद शुरू नहीं होने से किसानों को उठानी पड़ रही है फजीहत फोटो 29 शेखपुरा 02 - हथियावां में धान खरीद का निरीक्षण करते डीसीओ प्रवीण कुमार सिंहा व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य खाद्य निगम की लापरवाही से जिले में एक व्यापार मंडल व पांच पैक्सों में सरकारी दर पर धान खरीद का मामला अधर में लटका हुआ है। एसएफसी (राज्य खाद्य निगम) को चावल देने के बाद भी सहकारी बैंक को रुपया नहीं दिये जाने के कारण इन पैक्सों को बैंक की ओर से एनओसी नहीं दिया जा रहा है। इस कारण से जिला सहकारिता कार्यालय से इन पैक्सों को धान खरीद की अनुमति नहीं दी जा रही है। जिले की अबतक जिन पैक्सों में धान खरीद ...