बलरामपुर, मई 9 -- आरोप तुलसीपुर, संवाददाता। एक व्यक्ति का दो स्थानों पर निवास बनाकर लाभ लेने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि आबिद हुसैन पुत्र अयुब हसन ने विकासखंड तुलसीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखरामपुर से ग्राम पंचायत सदस्य 2021 पद से चुनाव लड़े और निर्वाचित भी हुए। उनको प्रमाण-पत्र भी मिला जो इस ग्राम के स्थाई निवासी के रूप में अपना पहचान रखा। यही नहीं यह शहरी क्षेत्र नगर पंचायत तुलसीपुर के नई बाजार पुरवा में निवास बनाकर रह रहे हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सबके लिए आवास आबिद हुसैन पुत्र अयुब हसन वित्तीय वर्ष 2020-21 डीपीआर नंबर-53 का लाभ लिए जाने का विषय चर्चा में है। आरोप है कि एक ही व्यक्ति ने दो स्थानों पर एक ही वर्ष में निवास दिखाकर ग्रामीण और शहरी का लाभ अधिकारियों की मिली भगत से ले रखा है। जब ऐसा मामला सामने आया तो तु...