मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के बिजोपुरा कट पर स्थित एक बैंक्वेट हाल में मंगलवार को शुद्ध मतदाता सूचि मजबूत लोकतंत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा व रालोद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुरकाजी विधायक कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि एसआईआर के अंतर्गत मतदाता सूची का शुद्धिकरण का कार्य चल रहा है। संविधान के अनुसार भी एक व्यक्ति को एक वोट का ही अधिकार है। चार नवंबर से चार दिसंबर तक यह कार्यक्रम चलेगा। चुनाव आयोग के निर्देश पर बीएलओ के द्वारा गांव-गांव घर घर जाकर फार्म वितरित किए जा रहे है। सभी अपने अपने फार्मो को भरकर चार दिसंबर तक बीएलओ के पास जमा करा दें। जिसके फार्म जमा नही होगे उसका नाम मतदाता सूची में नही रहेगा। 2027 में विधानसभा चुनाव होने है। जिसकी वोट कट जाएगी,...