सहरसा, नवम्बर 3 -- सहरसा,हमारे प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जोरों पर है। इसी क्रम में कहरा प्रखंड स्थित जीविका दीदियों द्वारा संचालित सीएमटीसी बरियाही परिसर में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनाना था। आयोजन में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आईं 250 से अधिक जीविका दीदिया उत्साह और जोश के साथ शामिल हुईं। पूरे कार्यक्रम स्थल पर चुनाव जागरूकता और उत्सव का माहौल देखने लायक था। दीदियों ने पहले मतदान, फिर जलपान और एक वोट, एक जिम्मेदारी जैसे प्रभावशाली नारों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रेरित किया। मौके पर आयोजित रंगोली, मेहंदी ...