चंडीगढ़, फरवरी 10 -- पंजाब में एक मिस्ड वॉट्सऐप कॉल के चलते राजनीतिक बवाल मच गया है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के करीबी सहयोगी राजेश अत्री को पंजाब पुलिस ने एससी-एसटी ऐक्ट के केस में अरेस्ट कर लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक वॉट्सऐप कॉल पर बदसलूकी की। उनके खिलाफ पटियाला के लाहौरी गेट के रहने वाले एक शख्स ने सिविल लाइंस पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने गलती से वॉट्सऐप कॉल कर दी थी। इस पर राजेश अत्री ने उनसे बदतमीजी की और अपशब्द कहे। डीएसपी सतनाम सिंह ने कहा, 'शिकायतकर्ता ने अत्री के नंबर पर गलती से कॉल कर दिया था। इस दौरान बातचीत में उन्होंने अपशब्द कहे।' डीएसपी सतनाम सिंह ने कहा कि वॉट्सऐप कॉल पर की गई बदसलूकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी और पुलिस ने अत्री को इसी मामले में अरेस्ट कर लि...