भागलपुर, मई 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। कृषि अनुसंधान संस्थान, पटना में क्षेत्रीय शोध संस्थान जोन-8 की समीक्षा बैठक शनिवार को आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता बीएयू सबौर के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने की। कुलपति ने कहा कि खेत से प्रयोगशाला आधारित किसानों के फीडबैक पर 'एक वैज्ञानिक, एक उत्पाद का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने अनुसंधान की आवश्यकताओं पर प्रकाश डालते हुए वैज्ञानिकों को उक्त अनुसंधान हेतु विवि स्तर पर आवश्यक राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने मोटे अनाज की उन्नतशील प्रजाति के विकास की आवश्यकता बताई। बीएयू के निदेशक अनुसंधान डॉ. एके सिंह ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कृषि क्षेत्र में स्थान विशिष्ट उत्पाद पर बल देते हुए नवाचार अनुसंधान आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक वैज्ञानिकों को स्थान विशिष्ट...