लखीसराय, अगस्त 6 -- सूर्यगढ़ा। प्रखंड में लखीसराय एन एच 80 राष्ट्रीय मार्ग के किनारे अवस्थित रामपुर पंचायत है। यह बाबा गोविंद की नगरी के नाम से इलाके में प्रसिद्ध है। इस गांव की आबादी करीब पंद्रह हजार आबादी है। 15वार्ड एवं दो पंचायत समिति सदस्य हैं। इतनी बड़ी आबादी के बीच मात्र एक वेलनेस सेंटर है। पहले यह उप-स्वास्थ्य केन्द्र कहलाता था और 1954 में इसकी स्थापना की गई थी। उस समय पूर्व विधान पार्षद स्व. गीता प्र.सिंह स्वतंत्रता सेनानी इसी गांव के थे।पूर्व सीपीआई विधायक और दुनिया भर में मशहूर किसान -मजदूर नेता स्व.पं.कार्यानंद शर्मा बगल के सहूर गांव एवं निकट के मानो गांव के पूर्व विधायक राजेश्वरी प्र.सिंह थे। प्रथम मुख्यमंत्री स्व.श्रीकृष्ण सिंह को इन जनप्रतिनिधियों ने पूरे प्रखंड की स्वास्थ्य सेवा के लिए ध्यान दिलाया तो सूर्यगढ़ा और रामपुर म...